Eklavya School Narayanpur Recruitment 2025

Short Information :-
जिला स्तरीय आदिम जाति कल्याण, आवासीय एवं आश्रम शैक्षणिक संस्थान समिति जिला नारायणपुर में संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय, छरीबेड़ा /ओरछा में शैक्षणिक सत्र 2025-26 हेतु अस्थाई रूप से मानदेय पर अध्यापन कार्य हेतु अतिथि शिक्षक एवं अन्य पद की व्यवस्था हेतु पात्र अभ्यर्थियों का चयन आवेदन पत्र आमंत्रित कर साक्षात्कार के माध्यम से किया जाना है। इच्छुक आवेदक विभागीय विज्ञापन का अवलोकन कर इंटरव्यू में शामिल हो सकते है ।
Important Date :-
- Application Publish on Official site – 28.07.2025
- आवेदन पत्र पंजीकरण और साक्षात्कार की तिथि व समय –
- दोनों पदों (पीजीटी इतिहास और काउंसलर (केवल महिला)) के लिए आवेदन पत्र पंजीकरण और साक्षात्कार 06 अगस्त 2025 को सुबह 9:00 बजे से शुरू होगा
- साक्षात्कार एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय, चेरीबेड़ा, जिला-नारायणपुर (छ.ग.) में आयोजित होगा ।
Post Details :-
- Total post – 03
- PGT History – 01
- Counselor (Female only) – 02
Age ( as on 01.04.2025 ) :-
- Minimum Age – 21 year
- Maximum Age – 40 year
Eligibility :-
PGT History –
- I. न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ एनसीईआरटी के रिजनल कॉलेज ऑफ एजुकेशन से संबंधित विषय में 02 साल का इंटीग्रेटेड कोर्स या संबंधित विषय में 50 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातकोत्तर की डिग्री।
- PGT (इतिहास) – इतिहास में स्नातकोत्तर उपाधि धारक हो। स्नातक स्तर पर भी इतिहास विषय होना चाहिये।
- II. किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बी.एड या समकक्ष डिग्री ।
वांछनीय योग्यता –
- हिंदी एवं अंग्रेजी माध्यम में शिक्षण में प्रवीणता । जिसके लिए उम्मीदवार द्वारा घोषणा पत्र में सत्यापित करना होगा।
- शासकीय / शासकीय अनुदान प्राप्त संस्थान से विद्यालय में अध्यापन कार्य करने का का अनुभव ।
Counselor – NESTS के नियमानुसार ।
Salary :-
- PGT History – 35000/- rs
- Counselor – मानदेय NESTS के नियमानुसार होगा
Selection Process :-
उम्मीदवारों का चयन शैक्षणिक योग्यता, साक्षात्कार और अध्यापन कार्य के अनुभव में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा।
चयन प्रक्रिया को कुल 100 अंकों में विभाजित किया गया है, जिसमें विभिन्न घटकों को निम्नलिखित अंक दिए जाएंगे:
• शैक्षणिक योग्यता: 40 अंक
• अध्यापन कार्य का अनुभव: 20 अंक
• साक्षात्कार: 40 अंक
Note :- आवेदन करने से पहले विभागीय विज्ञापन का अवलोकन आवश्यक है ।
Eklavya School Narayanpur Recruitment 2025
Important Link :-
Official Website | Click here |
Official Advertisement/Application Formate | Click here |
Join Telegram | Click here |
Join Whatsapp | Click here |
इन्हें भी देखें :-
जशपुर एकलव्य विद्यालयों में अतिथि शिक्षक भर्ती
- प्री. इंजीनियरिंग एवं प्री. मेडिकल की प्रवेश परीक्षा की तैयारी कराने हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित
- Eklavya School Narayanpur Recruitment 2025
- प्रमुख वैज्ञानिक और सिद्धांत MCQ
- Eklavya School Jashpur Recruitment 32 Post
- Dantewada Livelihood College Walk in interview 2025
- Eklavya Aadarsh School Surajpur Bharti 2025
- Surajpur District School Recruitment 2025
- Eklavya Aawasiy School Mahasamund Walk in Interview 2025
- Health Department Gariaband Total 113 Post 2025
- Development Block Coordinator and Technical Assistant vacancy Balrampur