Engineering And Medical Admission Coaching
इंजीनियरिंग और मेडिकल प्रवेश कोचिंग

Short Information :-
मुख्य उद्देश्य: इस योजना का प्राथमिक लक्ष्य उन विद्यार्थियों को सहायता प्रदान करना है जो इंजीनियरिंग और मेडिकल के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं, उन्हें इन प्रतिष्ठित प्रवेश परीक्षाओं के लिए आवश्यक कोचिंग देकर तैयार करना है । यह योजना वर्ष 2025-26 के लिए है, छत्तीसगढ़ के अनुसूचित जनजाति (ST) और अनुसूचित जाति (SC) वर्ग के पात्र विद्यार्थियों को प्री-इंजीनियरिंग और प्री-मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी के लिए फ्री कोचिंग प्रदान करना है। कोचिंग का स्थान चयनित कोचिंग संस्था से संबंधित जिले में कोचिंग कार्य सम्पन्न कराया जायेगा। कुल 100 विद्यार्थी इस योजना के तहत लाभान्वित होंगे, जिनमें से 64 अनुसूचित जनजाति से और 36 अनुसूचित जाति से होंगे। विस्तृत जानकारी tribal.cg.gov.in की वेबसाइट पर उपलब्ध है, जिसका link निचे दिया गया है जा कर देख सकते है ।
Coaching fee :-
योजनांतर्गत विद्यार्थी को कोचिंग, आवास, भोजन, चिकित्सा, पुस्तक, प्रवेश
शुल्क आदि निःशुल्क प्रदान किया जावेगा।
Important Date :-
- आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 11 अगस्त, 2025 को शाम 4:00 बजे तक है।
- आवेदन जिले के सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास कार्यालय में उक्त तिथि तक जमा कर सकते है।
Total Seat :-
अनुसूचित जाति | 36 |
अनुसूचित जनजाति | 64 |
कुल सीट | 100 |
Eligibility :-
इस योजना के लिए आवेदन करने हेतु योग्यता/पात्रता मापदंड निम्नलिखित हैं:
- वर्ग: आवेदक अनुसूचित जनजाति (ST) या अनुसूचित जाति (SC) वर्ग से संबंधित होना चाहिए।
- शैक्षणिक योग्यता: आवेदक ने कक्षा 12वीं उत्तीर्ण कर ली हो।
- कक्षा 12वीं में अंक: आवेदक को गणित अथवा जीय विज्ञान विषय के साथ कक्षा 12वीं में कम से कम 70% अंक या समकक्ष ग्रेड प्राप्त होना चाहिए।
- मूल निवासी: आवेदक को छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना अनिवार्य है।
- पारिवारिक आय: परिवार की कुल वार्षिक आय 4.00 लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए।
Selection Process :-
1. पात्रता मापदंड की पूर्ति: सबसे पहले, आवेदकों को सभी निर्धारित पात्रता मापदंडों को पूरा करना होगा, जिनमें कक्षा 12वीं में कम से कम 70% अंक प्राप्त करना, अनुसूचित जनजाति (ST) या अनुसूचित जाति (SC) वर्ग से होना, छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना और पारिवारिक वार्षिक आय 4.00 लाख रुपये से अधिक न होना शामिल है।
2. प्रवेश परीक्षा: योग्य उम्मीदवारों को प्रवेश परीक्षा में शामिल होना होगा।
- यह प्रवेश परीक्षा इंजीनियरिंग और मेडिकल परीक्षा के अनुरूप वस्तुनिष्ठ (Objective) प्रकार की होगी।
- इस परीक्षा में कुल 120 प्रश्न पूछे जाएंगे।
Note :- आवेदन करने से पहले विभागीय विज्ञापन का अवलोकन आवश्यक है , link निचे दिया गया है ।
Engineering And Medical Admission Coaching
इंजीनियरिंग और मेडिकल प्रवेश कोचिंग
Important Link :-
Official Website | Click here |
Official Advertisement/Application Formate | Click here |
Join Telegram | Click here |
Join Whatsapp | Click here |
इन्हें भी देखें :-
जशपुर एकलव्य विद्यालयों में अतिथि शिक्षक भर्ती
Recent Post
- प्री. इंजीनियरिंग एवं प्री. मेडिकल की प्रवेश परीक्षा की तैयारी कराने हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित
- Eklavya School Narayanpur Recruitment 2025
- प्रमुख वैज्ञानिक और सिद्धांत MCQ
- Eklavya School Jashpur Recruitment 32 Post
- Dantewada Livelihood College Walk in interview 2025
- Eklavya Aadarsh School Surajpur Bharti 2025
- Surajpur District School Recruitment 2025
- Eklavya Aawasiy School Mahasamund Walk in Interview 2025
- Health Department Gariaband Total 113 Post 2025
- Development Block Coordinator and Technical Assistant vacancy Balrampur