CG Vyapam mudran lekhan vibhag Online form 2025

Short Information :-
cg vyapam ( छत्तीसगढ़ व्यापम ) के द्वारा मुद्रण तथा लेखन सामग्री विभाग, रायपुर के अंतर्गत डार्करूम असिस्टेंट, पेस्टिंग बॉय, आग्जीलरी, इंकमैन / इंकर, जूनियर बाईंडर, हमाल, सफाई कर्मचारी, चौकीदार, मृत्य एवं हेल्पर पदों की भर्ती परीक्षा (MLV125) के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंतित किये जाते है, विभिन्न पदों के लिए आप ऑनलाइन आवेदन cg Vyapam ( छत्तीसगढ़ व्यापम ) के ऑफिसियल वेबसाइट से आवेदन कर सकते है link निचे दिया गया है । आवेदन करने से पहले अर्हता, आयु सीमा, फीस , आवेदन अंतिम तिथि आदि की जानकारी के लिए विभागीय विज्ञापन का अवलोकन अच्छे से कर ले ।
Important Date :-
Application begin Date | 27.06.2025 |
Application Last Date | 25.07.2025 ( Till 05:00 PM) |
Dates for Modification window for corrections in application form | 26.07.2025-28.07.2025 ( Till 05:00 PM ) |
Exam Date | 31.08.2025 |
Admit Card | 25.08.2025 |
Age ( as on 01.01.2024) :-
- आयु सीमा की गणना सामान्य प्रशासन विभाग की अधिसूचना दिनांक 21.6.2013 में दिये गये प्रावधानों के अंतर्गत दिनांक 1.1.2024 को उपरोक्त आयु पूर्ण कर ली हो ।
- उम्र 35 वर्ष से अधिक न हो।
- अधिकतम आयु सीमा में छूट राज्य शासन के प्रचलित नियमों एवं निर्देशो के अनुसार देय होगी ।
Post Details :-
Total Post – 32
पदनाम | न्यूनतम आयु | शैक्षणिक अर्हता |
---|---|---|
डार्करूम असिस्टेंट | 21 | 1. पांचवीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। 2. प्रोसेस कक्ष में 2 वर्ष का अनुभव |
पेस्टिंग बॉय | 21 | 1. पांचवीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। 2. बाइडिंग एवं पेस्टिंग कक्ष में अनुभव। |
आग्जीलरी | 21 | 1. पांचवीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। 2. मुद्रण कार्यप्रणाली में अनुभव। |
इंकमैन/इंकर | 21 | 1. पांचवीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। 2. बाइडिंग एवं पेस्टिंग कक्ष में अनुभव। |
जूनियर बाईडर | 21 | 1. आठवीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। 2. सभी प्रकार के बाईडिंग कार्य का 3 वर्ष का व्यवहारिक अनुभव होना चाहिए। |
हमाल | 18 | पांचवीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। |
सफाई कर्मचारी | 18 | पांचवीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। |
चौकीदार | 18 | पांचवीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। |
भृत्य | 18 | पांचवीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। |
हेल्पर | 18 | पांचवीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। |
Examination Fee :-
- General – 350 rs
- OBC – 250 rs
- SC/ST/PWD – 200 rs
- अभ्यर्थी द्वारा ऑनलाइन आवेदन करते समय निर्धारित परीक्षा शुल्क का भुगतान ऑनलाइन पद्धति से करना है।
- परीक्षा परिणाम जारी होने के उपरांत छत्तीसगढ़ के स्थानीय निवासी परीक्षार्थी, जो परीक्षा में उपस्थित होंगे, उन्हें उनके द्वारा दी गई परीक्षा शुल्क की राशि उसी बैंक खाता में वापस की जायेगी, जिस बैंक खाता से अभ्यर्थी ने परीक्षा शुल्क का भुगतान किया है ।
Exam Center :-
Raipur Bilaspur, Durg
Scheme of Examination :-
- परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रकार के होंगे, और ऑफलाइन होगा।
- कुल 100 प्रश्न 100 नंबर के होंगे।
- negative Marking नहीं होगा।
Selection :-
- व्यावसायिक परीक्षा मण्डल से प्राप्त प्राप्तांक के आधार पर विभाग द्वारा चयन सूची जारी की जावेगी तथा अनुभव प्रमाण पत्र के सत्यापन उपरांत सही पाए जाने पर नियुक्ति की जावेगी ।
- यदि किसी अभ्यर्थी की चयन सूची में प्रथम स्थान पर नाम है और उसके पास चाही गई अनुभव नहीं होने की स्थिति में नियुक्ति हेतु उसकी अभ्यर्थिता समाप्त हो जावेगी ।
Syllabus :-
प्रतियोगी परीक्षा हेतु पाठ्यक्रमः परीक्षा हेतु पाठ्यक्रम व्यापम के वेबसाईट में प्रदर्शित की जावेगी। परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होंगे, जो निम्नानुसार है:-
- भाग- 1 हिन्दी भाषा का ज्ञान
- भाग- 2 छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान
- भाग- 3 बौद्धिक क्षमता
How to Fill Form :-
- अभ्यर्थियों की सुविधा की दृष्टि से व्यापम ने आवेदकों के प्रोफाइल रजिस्ट्रेशन (पंजीकरण) की व्यवस्था व्यापम पोर्टल पर की है। एक बार प्रोफाइल रजिस्ट्रेशन (पंजीकरण) करने के बाद परीक्षा विशेष के लिए आवेदन करने हेतु आवेदक को बार-बार व्यक्तिगत जानकारी नहीं भरनी होगी। यह जानकारी उनके प्रोफाइल रजिस्ट्रेशन (पंजीकरण) से स्वमेव आ जायेगी ।
- यदि आपने profile रजिस्ट्रेशन कर लिया है तो log in कर form भर सकते है ।
- इसके लिए व्यापम form निर्देश को देख सकते है ।
- form में जरुरी जानकारी भरने के बाद save and continue कर निर्धारित fee pay कर submit करे ।
- परीक्षा परिणाम जारी होने के उपरांत छत्तीसगढ़ के स्थानीय निवासी परीक्षार्थी, जो परीक्षा में उपस्थित होंगे, उन्हें उनके द्वारा दी गई परीक्षा शुल्क की राशि उसी बैंक खाता में वापस की जायेगी, जिस बैंक खाता से अभ्यर्थी ने परीक्षा शुल्क का भुगतान किया है ।
Important Link :-
Official website | Click here |
Official notice Download | Click here |
Join Telegram Channel | Click here |
Pingback: Swami Atmanand School Jila Jashpur 80 various post 2025
Pingback: Balodabazar Bhatapara health Department Vacancy 2025