Skip to content
छत्तीसगढ़ जिला पुलिस बल में आरक्षक संवर्ग पदों की लिखित भर्ती परीक्षा 2025
CG Vyapam Police Constable Bharti PHQC 2025
CG Vyapam Police Constable Bharti PHQC 2025
CG Vyapam Police Constable Bharti PHQC 2025

छत्तीसगढ़ जिला पुलिस बल में आरक्षक संवर्ग के रिक्त पदों की पूर्ति हेतु छत्तीसगढ़ राज्य के स्थानीय निवासी उम्मीदवार से 20.10.2023 से आवेदन मंगाए गए थे , जिसका शारीरिक दक्षता परीक्षा संपन्न हो गया है , लिखित परीक्षा के लिए छत्तीसगढ़ व्यापम से आवेदन आमंत्रित किया जा रहा है योग्य उम्मीदवार छत्तीसगढ़ व्यापम के ऑफिसियल वेबसाइट से आवेदन कर सकते है जिसका link निचे दिया गया है डाउनलोड कर देख सकते है। विस्तृत जानकारी के लिए CG पुलिस के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर देख सकते है इसका भी link निचे दिया गया है।

  • पद का नाम: आरक्षक
  • विभाग: पुलिस विभाग
  • कुल रिक्तियों की संख्या: 5967
CG VYAPAM Application Start05.08.2025
Last Date Apply 27.08.2025 (05:00 PM )
Exam Date14.09.2025
Admit Card 08.09.2025
Exam Time 2 बजे
Exam Center5 संभागीय मुख्यालयों में

Total Post – 5967

वेतनमान :- वेतन मैट्रिक्स लेवल 4 (प्रारंभिक वेतन रू. 19500/- प्रतिमाह)

शैक्षणिक अर्हता – 10+2 प्रणाली के अंतर्गत 10वीं कक्षा अथवा हायर सेकेण्डरी अथवा समकक्ष परीक्षा छत्तीसगढ़ /मध्यप्रदेश राज्य स्थित विद्यालय /महाविद्यालय से उत्तीर्ण होना चाहिए। (केवल अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवार 8वीं कक्षा उत्तीर्ण होने पर भी पात्र होंगे) । नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में नक्सल पीड़ित परिवार तथा राहत शिविरों में निवासरत परिवार से संबंधित सभी श्रेणी के अभ्यर्थी जो 5वी कक्षा उत्तीर्ण हों, वह भी पात्र होंगे।

आवेदन प्रक्रिया

  • आरक्षित संवर्ग के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए पुलिस मुख्यालय, नवा रायपुर द्वारा शारीरिक दक्षता में पात्र अभ्यर्थियों की सूची प्राप्त हुई है।
  • पात्र अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा का प्रवेश पत्र प्राप्त करने के लिए छत्तीसगढ़ व्यापम की वेबसाइट के लिंक पर जाकर पंजीकरण करना (प्रोफाइल बनाना) अनिवार्य होगा
  • व्यापम की वेबसाइट में पंजीकरण के उपरांत, अभ्यर्थी को लिखित परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन में परीक्षा शुल्क जमा करके ‘सबमिट’ बटन अवश्य दबाना होगा
  • जिस पात्र अभ्यर्थी का व्यापम में पंजीकरण (प्रोफाइल) नहीं बना है, उन्हें पंजीकरण करना (प्रोफाइल बनाना) आवश्यक होगा, तभी लिखित परीक्षा का ऑनलाइन आवेदन भरने की सुविधा मिलेगी।
  • यदि ऑनलाइन आवेदन पत्र सफलतापूर्वक ‘सबमिट’ नहीं किया जाता है, तो अभ्यर्थी लिखित परीक्षा से वंचित रह जाएंगे, जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी अभ्यर्थी की स्वयं की होगी। इस संबंध में कोई पत्राचार स्वीकार नहीं किया जाएगा।
  • सफलतापूर्वक आवेदन ‘सबमिट’ करने के बाद, अभ्यर्थी को उसका प्रिंट आउट अपने पास अनिवार्य रूप से रखना होगा।
  • व्यापम द्वारा ऑनलाइन आवेदन के साथ अभ्यर्थी की जाति, जन्मतिथि, स्थानीय निवासी, शैक्षणिक योग्यता आदि संबंधित प्रमाण-पत्र नहीं लिए जा रहे हैं। इन सभी प्रमाण-पत्रों का परीक्षण नियुक्तिकर्ता प्राधिकारी द्वारा किया जाएगा। अभ्यर्थी द्वारा दी गई किसी भी जानकारी के लिए व्यापम जिम्मेदार नहीं होगा।
  • अभ्यर्थी का वैध ई-मेल आई.डी. होना आवश्यक है
  • व्यापम की वेबसाइट vyapamcg.cgstate.gov.in पर नया ऑनलाइन प्रोफाइल रजिस्ट्रेशन (पंजीकरण) फॉर्म भरने के लिए, अभ्यर्थी को अपना स्वयं का सामने से लिया हुआ फोटो .jpg/.jpeg फॉर्मेट में स्कैन करके फाइल के रूप में रखना होगा, जिसका अधिकतम साइज 100 KB और न्यूनतम साइज 50 KB हो। (फाइल का नाम अल्फान्यूमेरिक में रखें, बीच में अंतराल तथा डॉट का प्रयोग न करें)।
  • साथ ही, अभ्यर्थी को अपने स्वयं के हस्ताक्षर का फोटो भी स्कैन करके एक अलग .jpg/.jpeg फॉर्मेट में फाइल के रूप में रखना होगा
  • ऑनलाइन आवेदन करने की विस्तृत विधि की जानकारी व्यापम वेबसाइट के “Instructions to fill the Application FORM” लिंक पर उपलब्ध है।
छत्तीसगढ़ जिला पुलिस बल में आरक्षक संवर्ग पदों की लिखित भर्ती परीक्षा 2025
CG Vyapam Police Constable Bharti PHQC 2025

IB ACIO GRADE II/ EXECUTIVE EXAMINATON 2025

Recent Post

1 thought on “छत्तीसगढ़ जिला पुलिस बल में आरक्षक संवर्ग पदों की लिखित भर्ती परीक्षा (PHQC) 2025”

  1. Pingback: Raigarh Eklavya Aadarsh School Bharti 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *