Skip to content
छत्तीसगढ़ CG Vyapam के अंतर्गत स्टाफ नर्स पदों की भर्ती परीक्षा (HSSN25) की ऑनलाइन आवेदन
Cg Vyapam Staff Nurse Bharti Pariksha HSSN25
Cg Vyapam Staff Nurse Bharti Pariksha  HSSN25
Cg Vyapam Staff Nurse Bharti Pariksha HSSN25

छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा स्टाफ नर्स के रिक्त पदों पर लिखित परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन हेतु परीक्षा का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी छत्तीसगढ़ व्यापम की वेबसाइट पर इसकी विस्तृत जानकारी देख सकते हैं, जिसका लिंक नीचे दिया गया है। वहां से जाकर ऑफिशल विज्ञप्ति देख सकते हैं।

  • पद का नाम: स्टाफ नर्स
  • कुल रिक्तियों की संख्या: 225
  • Minimum Age – 18 Years
  • maximum Age – 35 Years
  • छत्तीसगढ़ राज्य के स्थानीय निवासियों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट
Application Start13.08.2025 
Last Date Apply 03.09.2025 सायं 5:00  बजे तक 
Form Correction 04.09.2025 से 06.09.2025 सायं 5:00  बजे तक 
Exam Date 21.09.2025
Admit Card15.09.2025

Total Post – 225

क्र.संभागयोग
1रायपुर 55
2बिलासपुर55
3सरगुजा57
4बस्तर58
225

उक्त पदों की संभागवार रिक्त पदों की आरक्षणवार जानकारी, परीक्षा पद्धति, नियम व शर्ते, परीक्षा पाठ्यक्रम तथा परीक्षा हेतु ऑनलाईन आवेदन की विधि, परीक्षा शुल्क भुगतान की विधि तथा परीक्षा संचालन संबंधी समस्त जानकारी छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल व्यापमं की वेबसाईट vyapameg.cgstate.gov.in पर देखा जा सकता है। जिसका link निचे दिया गया है ।

पदों के लिये भर्ती नियम में निर्धारित अनिवार्य शैक्षणिक अर्हताएं

  1. बी.एस.सी. (नर्सिंग) या पी.बी.बी.एससी. नर्सिंग या जनरल नर्सिंग एवं वरिष्ठ प्रसूति विज्ञान (सिनियर मिडवाईफरी) प्रशिक्षण उत्तीर्ण होना चाहिये,
  2. नर्सिंग कौंसिल से परिचारिका के रूप में पंजीकृत होना चाहिये।

स्टाफ नर्स के पद के लिए आवेदन करने का तरीका इस प्रकार है:

  • ऑनलाइन आवेदन: आपको ऑनलाइन आवेदन पत्र भरना होगा।
  • वेबसाइट: आवेदन पत्र छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (Vyapam), रायपुर की वेबसाइट vyapamcg.cgstate.gov.in पर आमंत्रित किए जाते हैं
  • अन्य संबंधित जानकारी: भर्ती से संबंधित सभी जानकारी/सूचना/नियम समय-समय पर वेबसाइट cghealth.nic.in/ vyapamcg.cgstate.gov.in पर भी दी जाएगी
  • संक्षेप में, आपको छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (Vyapam) की आधिकारिक वेबसाइट (vyapamcg.cgstate.gov.in) पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा और वहीं पर आवेदन प्रक्रिया से संबंधित सभी विस्तृत दिशा-निर्देश प्राप्त होंगे।
छत्तीसगढ़ CG Vyapam के अंतर्गत स्टाफ नर्स पदों की भर्ती परीक्षा (HSSN25) की ऑनलाइन आवेदन
Cg Vyapam Staff Nurse Bharti Pariksha HSSN25

एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों हेतु अतिथि शिक्षक की भर्ती।

Recent Post

1 thought on “छत्तीसगढ़ CG Vyapam के अंतर्गत स्टाफ नर्स पदों की भर्ती परीक्षा (HSSN25) की ऑनलाइन आवेदन”

  1. Pingback: PM SHRI JNV SCHOOL SALORA KORBA WALK IN INTERVIEW

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *