Skip to content
    Development Block Coordinator and Technical Assistant vacancy Balrampur
    Development Block Coordinator and Technical Assistant vacancy Balrampur

    प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण अंतर्गत विकासखण्ड स्तर के कुल 03 रिक्त पदों की पूर्ति संविदा आधार पर किये जाने हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत कार्यालय बलरामपुर-रामानुजगंज के नाम से आवेदन पत्र स्पीड पोस्ट / पंजीकृत डाक के माध्यम से दिनाँक 18.07.2025 अपराह्न 05:30 बजे तक आमंत्रित किये जाते हैं। योजनांतर्गत विकासखण्ड समन्वयक एवं तकनीकी सहायक (जनपद स्तर) के पदों पर चयन हेतु निर्धारित शैक्षणिक योग्यता एवं अन्य जानकारी तथा आवेदन पत्र प्रारूप जिला बलरामपुर-रामानुजगंज के वेबसाईट www.balrampur.gov.in पर देखा जा सकता है तथा डाउनलोड किया जा सकता है जिसका link निचे दिया गया है, साथ ही संबंधित जानकारी जिला पंचायत बलरामपुर-रामानुजगंज के सूचना पटल पर भी देखा जा सकता है। इच्छुक और योग्य  उम्मीदवार निर्धारित तिथि से पहले आवेदन कर सकते हैं आवेदन करने से पहले योग्यता, आयु व अन्य अर्हता हेतु विभागीय विज्ञापन का अवलोकन अवश्य करे । 

    • Application begin – 10.07.2025
    • Application Last Date – 18.07.2025 ( 05:30 PM )
    • Minimum Age – 21 year
    • Maximum Age – 35 year
    • सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी छूट संबंधी आदेश/निर्देश संविदा नियुक्ति के लिए लागू होंगे। 
    1. विकासखण्ड समन्वयक  – 39875/- ( Level 10) 
    2. तकनीकी सहायक  – 35165/-  (Level 9) 

    Total Post – 03

    1. विकासखण्ड समन्वयक – 02
    2. तकनीकी सहायक  – 01
    1. मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से बी.ई./बी.टेक. में न्यूनतम 60% अंक के साथ उत्तीर्ण। 

    अथवा 

    मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से न्यूनतम 60% अंक के साथ स्नात्तकोत्तर की उपाधि। 

    2. कम से कम 02 वर्ष का शासकीय एवं गैर शासकीय कार्यालय अंतर्गत विभिन्न योजनाओं में क्रियान्वयन का कार्य अनुभव।

    1. मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से बी.ई./बी.टेक. / डिप्लोमा (सिविल इंजीनियरिंग) में न्यूनतम 60% अंक के साथ उत्तीर्ण। अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता में प्राप्त प्रतिशत पर 100 अंकों का Weightage देते हुए 30

    अथवा

    2. उपरोक्त श्रेणी में अभ्यर्थी उपलब्ध न होने की स्थिति में बी.ई./बी.टेक. / डिप्लोमा (किसी भी ब्रांच में इंजीनियरिंग) न्यूनतम 60% अंक के साथ उत्तीर्ण। शासकीय कार्य का अनुभव पर 100 अंको का अंकों का Weightage देते हुए (प्रत्येक वर्ष हेतु 04 अंक) अधिकतम 20 अंक 20

    अथवा

    3. उपरोक्त श्रेणी में पात्र अभ्यर्थी उपलब्ध नहीं होने की स्थिति में एम.एस.सी. (गणित/भौतिकी) न्यूनतम 60% अंक के साथ उत्तीर्ण

    1. सबसे पहले विभागीय विज्ञापन का अवलोकन कर निर्धारित प्रारूप में form को भरकर दिए गए पते पर भेजे । आप निचे link के माध्यम से विभागीय विज्ञापन देख सकते है । 
    2. निर्धारित प्रारूप में आवेदन बंद लिफाफे में केवल पंजीकृत डाक / स्पीड पोस्ट से मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बलरामपुर के नाम से दिनांक 18/07/2025 को सायं 5:30 बजे तक प्राप्त किये जावेंगे। व्यक्तिगत रूप से सीधे आवेदन अथवा ई-मेल अथवा अन्य इलेक्ट्रानिक माध्यम से स्वीकार नहीं किये जायेंगे। निर्धारित समय-सीमा के पश्चात् प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जावेगा। 
    3. लिफाफे के ऊपर आवेदित पद का नाम एवं वर्ग का स्पष्ट उल्लेख किया जावे, अन्यथा आवेदन निरस्त किया जावेगा। एक से अधिक पद हेतु आवेदन करने की स्थिति में प्रत्येक पद हेतु पृथक-पृथक आवेदन करना होगा। 
    4. आवेदक द्वारा आवेदन हेतु समस्त आवश्यक दस्तावेजों की स्व प्रमाणित छायाप्रति संलग्न किया जाना अनिवार्य है, अन्यथा आवेदन निरस्त योग्य होगा। 
    5. आवेदक को छ०ग० राज्य का मूल निवासी होना अनिवार्य है। सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी निवास प्रमाण पत्र की स्व-प्रमाणित प्रति संलग्न किया जाना अनिवार्य है। 
    6. शासकीय- अनुभव प्रमाण-पत्र हेतु आवेदक को समस्त कार्य अवधि का प्रमाणित पे-स्लीप/बैंक स्टेटमेंट प्रस्तुत करना अनिवार्य है।
    7. गैर शासकीय- अनुभव प्रमाण-पत्र हेतु आवेदक को समस्त कार्य अवधि का प्रमाणित पे-स्लीप तथा बैंक स्टेटमेंट प्रस्तुत करना अनिवार्य है।
    8. पदवार अनुभव हेतु प्रस्तुत दस्तावेज मान्य/अमान्य किये जाने के संबंध में अंतिम निर्णय चयन समिति के पास सुरक्षित होगा।
    9. जिले में प्राप्त कुल आवेदन पत्रों का मेरिट आधार पर सूचीबद्ध किया जायेगा और उनको कौशल परीक्षा के लिए 01 पद कि विरूद्ध वरीयता क्रम के 10 अभ्यर्थियों को बुलाया जाएगा तदोपरान्त कौशल परीक्षा में प्राप्त अंकों को जोड़ते हुए अंतिम चयन सूची तैयार किया जावेगा।
    10. विज्ञापन में वर्णित अनुभव के अलावा अन्य कोई भी अनुभव मान्य नहीं किया जावेगा। 

    Eklavya Adarsh ​​Residential Recruitment Manendragarh Chirmiri Bharatpur 

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *