Skip to content
    Health Department Gariaband Total 113 Post 2025
    Health Department Gariaband Total 113 Post 2025

    स्वास्थ्य विभाग गरियाबंद में विभिन्न पदों पर कुल 113 पदों पर संविदा भर्ती के लिए आवेदन निर्धारित प्रारूप में आमंत्रित किये जाते हैं। आवेदन कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला-गरियाबंद (छ.ग.) के पते पर केवल पंजीकृत डाक / स्पीड पोस्ट के माध्यम से आमंत्रित किये जाते हैं। योग्यता, आयु सीमा, application fee, चयन प्रक्रिया, अनुभव और अन्य अर्हता के लिए विभागीय विज्ञापन का अवलोकन कर सकते है, जिसका लिंक नीचे दिया गया है।

    • Application Begin Date – 11.07.2025
    • Application Last Date – 28.07.2025 ( 05:30 PM )
    • Minimum age – 18 year
    • maximum age – 70 वर्ष चिकित्सकीय पद हेतु तथा 64 वर्ष प्रबंधकीय पद हेतु होगी ।
    • आयु सीमा में छ.ग. शासन द्वारा दिए जाने वाले सभी छूट सम्मिलित है। 

    आवेदन शुल्क राष्ट्रीयकृत बैंक से डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से निम्नानुसार जिला स्वास्थ्य समिति,
    जिला-गरियाबंद (छ.ग.) के नाम से देय होगा।

    वर्गमानदेय प्रतिमाह <= 25000मानदेय प्रतिमाह >25000
    दिव्यांग / अ.जा./ अ.ज.जा. / महिला100200
    अ.पि.व./ सामान्य अभ्यर्थी हेतु200300
    अनारक्षित संवर्ग300400

    Total Post – 113

    पद क्र .पद का नामरिक्त पदों की संख्या एकमुश्त वेतनमान Per Month
    01 Nursing Offcer (NHM)1316,500/-
    02Staff Nurse (ICCU)0116,500/-
    03Community
    Nurse (NMHP)
    0116,500/-
    04Laboratory Technicians DPHL0414,000/-
    05Laboratory Technicians BPHU1214,000/-
    06Radiografer/XRay
    Technician
    0415,000/-
    07Physiotharapist0118,000/
    08Dental Surgeon
    (NHM)
    0127,500/-
    09Dental Assistant0112,000/-
    10MO-Ayush (NHM)0125,000/-
    11MO-Ayush (Male) (RBSK)0125,000/-
    12ANM (RBSK)0112,000/-
    13Pharmacits (RBSK)0116,500/-
    14Laboratory
    Technicians RBSK
    0114,000/-
    15Staff Nurse NRC0216,000/-
    16Cook cum care
    Taker-NRC
    018,800/-
    17Feeding Demonstrator0212,000/-
    18Attaendant NRC018,800/-
    19Staff Nurse SNCU0216,000/-
    20Staff Nurse NBSU0216,000/-
    21Lab Assistant0212,000/-
    22Tech Assistant Hearing
    Impaired Children
    0115,000/-
    23Laboratory Technician
    (Blood Bank)
    0114,000/-
    24Blood Bank
    Counsellor
    0112,000/-
    25AttendentNPHCE (HA)018,800/-
    26AttendentNPHCE (SA)018,800/-
    27Community Health Officer3716,500/-
    28Accountant NHM0118,000/-
    29Block Manager
    Account
    0121,000/-
    30Secretarial Assistant –
    NHM
    0113,650
    31Jr. Secretarial Assistant – PADA0412,000/-
    32MPW (Male) (UHWC)0114,000/-
    33Staff Nurse (UHWC)0416,500/-
    34STI- ICTC0121,000/-
    35LTI – CTO0321,000/-

    विभागीय विज्ञापन का अवलोकन करे जिसका link निचे दिया गया है ।

    1. सबसे पहले विभागीय विज्ञापन का अवलोकन कर निर्धारित प्रारूप में form को भरकर दिए गए पते ( कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला-गरियाबंद (छ.ग.) ) पर भेजे । आप निचे link के माध्यम से विभागीय विज्ञापन देख सकते है । 
    2. अपूर्ण, अस्पष्ट एवं त्रुटिपूर्ण आवेदन पत्र अमान्य किया जावेगा। 
    3. प्रत्येक आवेदक को चाहिए कि विज्ञापन में दिये गये निर्देशों तथा आवेदन पत्र में सभी जानकारी सावधानीपूर्वक पढ़कर पूर्ण भरा जावे। आवेदन पत्र में कोई भी जानकारी अपूर्ण या त्रुटिपूर्ण होने एवं वांछित दस्तावेज के अभाव में आवेदक को बिना पूर्व सूचना दिये आवेदन पत्र चयन के किसी भी स्तर पर निरस्त किया जा सकेगा। 
    4. आवदेक आवेदन करते समय लिफाफे पर आवेदित पद का नाम जिसके लिए आवेदन किया जा रहा है तथा जाति संवर्ग का स्पष्ट रूप से उल्लेख करें। जिन आवेदन पत्रों में बंद लिफाफे के ऊपर आवेदित पद का नाम एवं संवर्ग (अ.जा./ अ.ज.जा. / अ.पि.व. / अनारक्षित श्रेणी) का उल्लेख नहीं होगा, उन्हें अमान्य किया जायेगा । 
    5. एक से अधिक पदों में भर्ती के इच्छुक उम्मीद्वारों को प्रत्येक पद के लिये अलग-अलग आवेदन प्रस्तुत करना होगा। 
    6. भर्ती संबंधी विज्ञापन, दिशा-निर्देश संबंधी विस्तृत विवरण का अवलोकन जिले की वेबसाईट www.gariaband.gov.in एवं कार्यालयीन सूचना पटल पर किया जा सकता है। 
    Official Website Click here
    Official AdvertisementClick here
    Join Telegram ChannelClick here

    एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर 

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *