Skip to content
    लेखपाल भर्ती विज्ञापन जिला – जांजगीर चाम्पा
    Lekhpal Bharti Advertisement Janjgir Champa
    Lekhpal Bharti Advertisement Janjgir Champa
    Lekhpal Bharti Advertisement Janjgir Champa

    अभिलाषा महिला उत्पादक कंपनी लिमिटेड पामगढ में कृषक उत्पादक संगठन एफपीओ से संबंधित कार्यों का लेखजोखा, हिसाब-किताब इत्यादि कार्य को सुचारू रूप से संचालित किये जाने हेतु पदनाम – लेखापाल की भर्ती किया जाना है जिसके लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों से निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र आमंत्रित किये जा रहे है।

    • पद का नाम: लेखपाल / Accountant
    • कुल रिक्तियों की संख्या: 01
    Application Start date 25.08.2025 
    Application Date10.09.2025  शायं 05.00 बजे तक
    • Minimum Age – 21 Years
    • maximum Age – 45 Years

    Total Post – 01

    • लेखापाल पद के लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यताएँ निम्नलिखित हैं:
    • किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बी-कॉम उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
    • कंप्यूटर के क्षेत्र में 01 वर्षीय डिप्लोमा / डिग्री उत्तीर्ण होना चाहिए।
    • आवेदन करने से संबंधित मुख्य जानकारी इस प्रकार है:
    • आवेदन का तरीका: आवेदन केवल स्पीड पोस्ट / रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से स्वीकार किए जाएंगे।
    • आवेदन भेजने का पता: आपको अपना आवेदन निम्नलिखित पते पर भेजना होगा: डायरेक्टर, अभिलाषा महिला प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड पामगढ़, जिला जांजगीर चांपा, पता – राजेश कुमार खांडेकर , वार्ड नं 03, पुरानी बस्ती, पामगढ़, जिला जांजगीर चांपा (छ.ग.), पिन नं 495554।
    • आवेदन की अंतिम तिथि: आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 10-09-2025 है और इसे शाम 5:00 बजे तक प्राप्त हो जाना चाहिए। इस तिथि और समय के बाद प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा।
    लेखपाल भर्ती विज्ञापन जिला – जांजगीर चाम्पा
    Lekhpal Bharti Advertisement Janjgir Champa

    PM SHRI स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय सलोरा, जिला – कोरबा वाक-इन-इंटरव्यू

    Recent Post

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *