Sakhi One Stop Center Bilaspur Recruitment 2025
Short Information :-

सखी वन स्टॉप सेंटर बिलासपुर में महिला सेवा प्रदाताओं का भर्ती विज्ञापन जारी किया गया है। महिला एवं बाल विकास विभाग नया रायपुर अटल नगर के अंतर्गत बिलासपुर में कुल 8 पदों पर भर्ती निकाली गई है। सखी वन स्टाफ सेंटर का संचालन नवीन वित्तीय मापदंड मानव संसाधन के प्रावधान के अनुसार किए जाने हेतु स्वीकृति प्रदान की गई है। भारत शासन महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित सखी वन स्टाफ सेंटर बिलासपुर में दैनिक कार्यों का संचालन व सभी सुसंगत कार्यवाही के लिए सेवा प्रदाता नियुक्त किया जाना है। इस हेतु पात्र महिला आवेदको से निम्न अनुसार आवेदन पत्र आमंत्रित किया जाता है जिसका फॉर्मेट नीचे लिंक से download कर सकते है, आवेदन ऑफ़लाइन माध्यम से स्पीड पोस्ट / पंजीकृत डाक या कोरियर के माध्यम से निर्धारित तिथि तक कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग जिला बिलासपुर के पते पर भेजना है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार विभागीय विज्ञापन का अवलोकन कर आवेदन फॉर्मेट को अच्छे से भरकर निर्धारित पते पर अंतिम समय से पहले भेजें।
Important Date :-
- Application Begin – 04.07.2025
- Last Date – 18.07.2025 ( 05:00 PM )
Age ( as on 01.01.2025 ) :-
- Minimum Age – 21 year
- Maximum Age – 35 year
- अधिकतम आयु सीमा में छूट राज्य शासन के प्रचलित नियमों एवं निर्देशो के अनुसार देय होगी ।
Post Details :-
Total post – 08
पदनाम | कुल पद | शैक्षणिक अर्हता |
---|---|---|
Psycho-social Counsellor | 01 | The service could be outsourced to any woman having professional degree / diploma in psychology / psychiatry / neurosciences with a background in health sector and preferably with at least 3 year” experience of working within a Govemment or Non-Govemment health project/ programme at the district level. |
Case Worker | 01 | • Any woman having a Bachelor in Law/ Social Work/Sociology/Social science/ Psychology with at least 3 years” experience of working on women related relevant domains in a Govemment or Non-Govemment proj ect/programme. • She should be a resident of the local community so that local human resource and expertise is utilised for effective functioning of the centre |
Para Legal Personnel/ Lawyer | 01 | ln the absence of Legal Advisors provided by District Legal Services Authority, the legal counselling service could be outsourced to any person having a degree in LaV with legal tmining or knowledge of laws with at least 3 years” experience of working within a Govemment or Non-Government women related project/ programme at the district level or to any practicing Lawyer with at least 2 years” experience of litigation in any court of law. |
Para Medical Personnel | 01 | In the absence of a regular Para Medical Personnel provided by District Health Authorities, the medical assistance service could be outsourced to any woman having professional degree / diploma in paramedics with a background in health sector and preferably with at least 3 years ” experience of working within a Government or Non-Govemment health project/ programme at the district level. |
Office Assistant with computer krowledge | 01 | The services could be outsourced to any person who is a graduate with at least diploma in computers/ IT etc with a minimum of 3 years” experience in data management, process documentation and web-based reporting formats, video conferencing at state or district level with govemment or NonGovernmental/ lT-based organizations. |
Security Guard/ Night Guard | 03 | The services could be outsourced to any person who is Passed 8th from any recognized board having at least 2 years” experience of working as security perconnel in a government or reputed organization at the district/ state level. He/ she should preferably be retired military / para-military personnel. |
How To Fill Form :-
- सबसे पहले आवेदक विभाग की Official Website पर जाकर विभागीय विज्ञापन का अवलोकन अच्छे से करें योग्यता संबंधी सभी पॉइंट को अच्छे से पढ़ें ।
- आवेदन के प्रारूप को डाउनलोड कर सही से भरे तथा निर्धारित (कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग जिला बिलासपुर छत्तीसगढ़ ) पते पर रजिस्टर डाक या स्पीड पोस्ट के माध्यम से भेजें ।
- आवेदन पत्र के साथ वांछित प्रमाण पत्र एवं अंक सूची अन्य दस्तावेज राजपत्र अधिकारी या स्वयं द्वारा अभिप्रमाणित या सत्यापित होना चाहिए ।
- अनुभव के संबंध में अभ्यर्थी को संबंधित संस्था के नियोक्ता द्वारा जारी पूर्णकालिक कार्य अनुभव राजपत्रित अधिकारी द्वारा प्रमाणित / सत्यापित अनुभव प्रमाण पत्र संलग्न करना होगा।
- अपूर्ण, अस्पष्ट एवं त्रुटि पूर्ण आवेदन पत्रों के संबंध में उम्मीदवारों को पृथक से कोई सूचना नहीं दी जाएगी एवं ऐसे आवेदन पत्र अमान्य कर दिए जाएंगे।
- प्रत्येक पद के लिए पृथक पृथक आवेदन देना होगा। लिफाफे के ऊपर एवं आवेदन पत्र में पद का नाम जिसके लिए आवेदन किया जा रहा है स्पष्ट उल्लेख होना चाहिए अन्यथा आवेदन निरस्त किया जा सकता है । लिफाफा के ऊपर आवेदन पत्र में प्रेषक का नाम एवं पत्र व्यवहार का पूर्ण पता ( ईमेल एड्रेस मोबाइल नंबर सहित ) आवश्यक रूप से अंकित होना चाहिए।
Important Link :-
Official Website | Click here |
Official Advertisement | Click here |
Join Telegram Channel | Click here |
Pingback: Sakhi One Stop Center Jagdalpur Bastar Recruitment 2025