Skip to content
    Swami Atmanand School Jila Jashpur 80 various post 2025

    स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट इंग्लिश माध्यम स्कूल जिला जशपुर  के कुल 11 स्कूल  मनोरा, जशपुर, पतरायेली, कुनकुरी, फरसाबहार, कांसाबेल, दोकड़ा, बगीचा, कोतंबा, तपकरा एवं पत्थलगांव हेतु  संविदा पद के लिए  शिक्षकीय एवं गैर शिक्षकीय पदों पर ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये है , ऑनलाइन आवेदन के लिए link निचे दिया गया है, इच्छुक आवेदक आवेदन करने से पहले योग्यता, आयु सीमा, आदि के लिए विभागीय विज्ञापन का अवलोकन करे ।

    • Application Begin Date – 30.06.2025
    • Application Last date – 14.07.2025 (11:59 PM)

    Total Post – 80

    • व्याख्याता -25
    • शिक्षक – 20
    • सहायक शिक्षक  – 15
    • प्रधान पाठक  – 01
    • व्यायाम शिक्षक  – 06
    • कंप्यूटर टीचर – 02
    • प्रयोगशाला सहायक (जीव विज्ञानं ) – 01
    • सहा. ग्रेड 02 – 01
    • सहा. ग्रेड 03 – 04
    • भृत्य – 04
    • चौकीदार – 01 
    • व्याख्याता :- सम्बंधित विषय में स्नात्तकोत्तर या समकक्ष  , बीएड,  इंग्लिश माध्यम/ हिंदी माध्यम (विषय के अनुसार)
    • शिक्षक  :- सम्बंधित विषय में स्नातक या समकक्ष , बीएड, TET पास ,इंग्लिश माध्यम/ हिंदी माध्यम (विषय के अनुसार) 
    • सहायक शिक्षक :- 12th Pass , DEd/ DELED ,TET पास , इंग्लिश माध्यम/ हिंदी माध्यम (विषय के अनुसार) 
    • व्यायाम शिक्षक :- स्नातक , DPED / BPED / MPED 
    • सहा. ग्रेड 02 :- स्नातक , कंप्यूटर डिप्लोमा ,कंप्यूटर कौशल
    • सहा. ग्रेड 03 :- 12th Pass , कंप्यूटर डिप्लोमा ,कंप्यूटर कौशल 
    • प्रधान पाठक :- 12th Pass , DEd/ DELED ,TET पास , इंग्लिश माध्यम , 2-3 साल अनुभव 
    • कंप्यूटर टीचर :- BCA / B.sc (CS/IT) / BE / B.tech (CS/IT)
    • प्रयोगशाला सहायक (जीव विज्ञानं ) :- 12th Pass
    • भृत्य :- 8 Pass
    • चौकीदार :- –
    • Minimum Age – 21
    • Maximum Age – 40
    • अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग (क्रिमीलेयर को छोड़कर), के आवेदकों को सामान्य प्रशासन विभाग छ.ग. शासन द्वारा आयु सीमा में छूट संबधी निर्देश लागू होंगे। सभी वर्ग के महिलाओं, निःशक्तजन, शासकीय कर्मचारियों, संविदा कर्मचारियों एवं भूतपूर्व सैनिकों को छ.ग. शासन सामान्य प्रशासन विभाग के प्रचलित निर्देशों के अनुसार आयु सीमा में छूट का लाभ प्राप्त होगा किन्तु सभी देय छूटों को मिलाकर उनकी अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। 
    • आवेदन करने से पहले योग्यता , आयु सीमा आदि  का अवलोकन विभागीय विज्ञापन से कर ले । 
    • आवेदन ऑनलाइन माध्यम से ही स्वीकार किया जायेगा जिसके लिए जिला जशपुर के विभागीय वेबसाइट पर जाकर आपको आवेदन करना होगा । जिसका link निचे दिया गया है । 
    • आवेदन करने के लिए आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा जिसके लिए email और मोबाइल नंबर की आवश्यकता होगी । 

    CG Vyapam मुद्रण तथा लेखन सामग्री विभाग Various Post Online form 2025

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *